मोदी सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत!
मोदी सरकार ने व्यापारियों को दी बड़ी राहत!
सरकार ने अगस्त, सितंबर महीने में शुरुआती जीएसटी रिटर्न भरने में देरी को लेकर बड़ी राहत कंपनियों को दी उन से कोई भी जुरमाना वसूला नहीं जायेगा इस की पुस्टी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीटर पर लिखा कर की है अब करदाताओं को सुविधा देते हुए जीएसटीआर-3 बी भरने के लिए विलंब शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है/ उन्होंने कहा कि कंपनियों से जो विलंब शुल्क लिया जा रहा था उनके खातों में वापस कर दिया जाएगा इससे पहले सरकार ने माल एवं सेवा कर व्यवस्था के तहत जुलाई महीने के रिटर्न फाइल करने में देरी को लेकर लगने वाले शुल्क को भी समाप्त कर दिया था और जिस प्रकार से सरकार ने जी एस टी में कुछ राहत दी है इस से साफ गुजरात के उन उद्दोगपतियों ने चुनाव के चलते राहत की साँस ली होगी/
दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /