मोदी किचन में लगे कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मोदी किचन में लगे कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 18 मई: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, महात्मा योगेश्वर शिशु मंदिर सहित बार्लोगंज क्षेत्र में लगभग 150 लोगों को कच्चा राशन वितरित किया वही वरिष्ठ नागरिकों को डाबर इण्डिया लिमिटेड के सहयोग से च्यवनप्राश व शहद प्रदान किया।
सोमवार को मसूरी पहुॅचे विधायक गणेश जोशी ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों को राशन के 58 किट वितरित किए। साथ ही, पचास से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को च्यवनप्राश व शहद प्रदान किया। विधायक जोशी ने मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी व उन्हें रोजे के लिए फल व अन्य सामान भेंट किया।
मसूरी में 31 मार्च से प्रारम्भ हुई मोदी किचन में कोरोना संक्रमण के दौरान गरीबों को खाना उपलब्ध कराने वाले कोरोना वारियर्स को विधायक गणेश जोशी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक जोशी ने बताया कि प्रवासियों एवं स्थानीय लोगों मोदी किचन के माध्यम से पिछले 50 दिनों में लगातार भोजन उपलब्ध कराया गया। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी में विगत दिनों में मोदी किचन के माध्यम से 34230 लोगों को खाना परोसा गया। उन्होंने मोदी किचन के कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्हांने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को व गरीबों को भूखा नहीं रहने दिया।
सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं में मुख्य रुप से मोदी किचन प्रभारी कुशाल राणा, मुकेश धनाई, नरेंद्र पडियार, विजय बुटोला, बादल प्रकाश, सपना शर्मा, अभिलाष, अनिल, विरेंद्र डोभाल, सूर्यपाल सिंह, सहित सभी कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम वरूण चैधरी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सुंदर सिंह कोटाल, रमेश खंडूरी, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीरा सुरियाल, रमेश खंडूरी, छावनी सभासद बादल प्रकाश, रमेश कन्नौजिया, मुकेश धनाई सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.