मैराथन ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी -अशोक कुमार!
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड ने बताया की इस वर्ष “Run Against Drugs,Run For Life” थीम पर आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में अब तक कुल 13,169 लोगों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है। 21 किमी में कुल 5303 (4662 पुरूष व 641 महिला) एवं 10 किमी में कुल 7866 (6412 पुरूष व 1454 महिला) प्रतिभागी द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इस बार की हाफ मैराथन में 11 देशों के 32 विदेशी एथलीटों (USA-05, Kenya-04, Bangledesh-01, Nigeria-02, Afghanistan-01, Libya-01, Ethiopia-11, Mongolia-01, Oman-01, Thailand-01 & Nepal-04) ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है।
मैराथन में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु पुलिस लाइन रेसकोर्स स्थित पेट्रोल पम्प एवं पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में काउण्टर लगाये गये है।
देहरादून मैराथन में ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर 2018 है। जिसके उपरान्त किसी भी आवेदनकर्ता के मैराथन में सम्मलित नही किया जायेगा।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /