मैराथन आवेदन की आखरी तारिक 14 पंजीकरण करा चुके 18,000 -अशोक कुमार !
मैराथन आवेदन की आखरी तारिक 14 पंजीकरण करा चुके 18,000 -अशोक कुमार !
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “ROAD SAFETY & WOMEN SAFETY” को लेकर दिनांक 17, दिसम्बर 2017 को आयोजित की जा रही देहरादून मैराथन में अब तक कुल 18,000 लोगों द्वारा ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन किया जा चुका है। इस बार की हाफ मैराथन में 07 Kenya के पेशेवर एथलीटों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है, जिससे मैराथन का स्तर अन्तर्राष्ट्रीय हो गया है तथा विदेशी एथलीटों की संख्या बढ़कर 10 (02 Ethiopia, 01 USA) हो गयी है। 123 स्कूलों के लगभग 4000 छात्र भी हाफ मैराथन में प्रतिभाग कर रहे हैं। मैराथन में लगभग 20,000 लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। कल दिनांक 14, दिसम्बर 2017 रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख है। इसके पश्चात किसी भी आवेदनकर्ता को मैराथन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /