मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का शुभारम्भ!
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का शुभारम्भ!
गुरूवार को मुख्य अतिथि अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद नई टिहरी सीमा कृषाली द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से खिलाड़ी का मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ्य रहता है। इसके साथ ही वह नशे इत्यादि जैसी बुरी आदतों से भी बच सकते है।
अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्र ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को चयन ट्रायल्स के दौरान किसी प्रकार की समस्या न होने पाये। कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दूरस्त रहे। जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स का दिनांक 03 से 06 अगस्त 2023 तक बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत गुरूवार को आयु वर्ग 08 से 09 वर्ष के बालक/बालिका एवं 09 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बालक/बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये, जिसमें कुल 276 प्रतिभागी (138 बालक एवं 138 बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि चयन ट्रायल्स के आधार पर प्रत्येक आयु वर्गाे में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा। दिनांक 04 एवं 05 अगस्त 2023 को कमशः आयु वर्ग 10 से 11 वर्ष, 11 से 12,ं 12 से 13 एवं 13 से 14 वर्ष आयु वर्गों में चयन ट्रायल्स आयोजित किये जायेगें। इस प्रकार 08 आयु वर्गों में कुल 300 खिलाड़ियों का उदीयमान खिलाड़ियों के रूप में चयनित कर रू0 1500/-प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा उदय सिहं सभासद विजय कठैत व कमलनयन रतूडी, प्रधानाचार्य प्रताप इण्टर कॉलेज नई टिहरी अवतार सिंह राणा, जिला खेल समन्वयक व समस्त ब्लॉक के खेल समन्वयक, समस्त व्यायाम प्रशिक्षक, अभिलेख प्रभारी राजपालसिंह राणा, इवेन्ट प्रभारी यशपाल रावत, सचिव जिला फुटबाल संघ टिहरी गढ़वाल देवेन्द्र राणा सहित भरत राम बडौनी, असद आलम आदि मौजूद रहे।
जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।