महिलाओं को कम कीमत पर मिलेगा नैपकिन- त्रिवेंद्र रावत/गणेश जोशी!
मुख्यमंत्री ने रविवार को वेदांता समूह की ईकाई हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड सिडकुल पंतनगर के सीएसआर निधि से स्थापित एवं महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के नियंत्रणाधीन उत्तराखण्ड की प्रथम स्पर्श सैनेटरी नेपकिन उत्पादन इकाई, शिमला पिस्तौर प्रथम व द्वितीय में बाल विकास परियोजना रूद्रपुर ग्रामीण व ‘‘वन स्टाॅप सेंटर’’ का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सैनेटरी नेपकिन के उत्पादन प्रारम्भ हो जाने से यहां की महिलाओं को बहुत कम कीमत पर सैनेटरी नेपकिन मिल सकेंगे।
उन्होंने कहा कि रूद्रपुर की तर्ज पर प्रदेश के सभी जनपदों में सेनेटरी नेपकिन यूनिट स्थापित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस समय एक नेपकिन की कीमत 03 रूपये रखी गई है। भविष्य में इसकी कीमत और भी कम कराई जायेगी ताकि आसानी से सभी किशोरियां इसका उपयोग कर सके।
इस अवसर पर महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने कहा कि हिन्दुस्तान जिंक द्वारा यह कार्य प्रदेश के लिए अनुकरणीय उपलब्धि है। इस यूनिट में सीएसआर के माध्यम से महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा सेनेटरी नेपकिन बनाई जायेंगी।
इस अवसर पर विधायक गणेश जोशी राजकुमार ठुकराल, पुष्कर सिंह धामी, डा0 .प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी डा0.नीरज खैरवाल, एसएसपी डा0.सदानन्द दाते सहित क्षेत्रीय जनता व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
ऊधमसिंह/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /