महानवमी पर उत्तराखण्ड में सार्वजानिक अवकास घोषित !
महानवमी पर उत्तराखण्ड में सार्वजानिक अवकास घोषित !
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने शुक्रवार दिनांक 29 सितम्बर, 2017 को राज्य में दशहरा(महानवमी) के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को बैंक, कोषागार तथा उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगां
महानिदेशक सूचना डाॅ.पंकज पाण्डेय से बुधवार को सचिवालय में प्रसिद्ध सूफी गायक पदमश्री श्री कैलाश खेर ने शिष्टाचार भेंट की। श्री कैलाश खेर ने देवभूमि उत्तराखण्ड की विशिष्टताओं को वैश्विक पटल पर लाने की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री खेर ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के अनछुए सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष लाने का आवश्यकता है। पाताल भूवनेश्वर, नीलकंठ, जागेश्वर, बालेश्वर जैसे पवित्र स्थलो की आध्यात्मिकता दुनिया को अचंभित करती है। उन्होंने कहा कि यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को संगीत के माध्यम से भी दुनिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए। संगीत लोगों की सकारात्मक मनोवृत्ति को विकसित करती है। श्री खेर ने अवगत कराया कि उनके द्वारा संगीत के छोटी-छोटी प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखण्ड की सौंदर्य और आध्यात्मिकता को विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास कर रहे है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/