महत्वपूर्ण है होम क्वारन्टाइन एवं संस्थागत क्वारन्टाइन के नियमों का पालन करें।
महत्वपूर्ण है होम क्वारन्टाइन एवं संस्थागत क्वारन्टाइन के नियमों का पालन करें।
अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने प्रदेश की जनता को सम्बोधित करते हुए लॉकडाउन में उत्तराखण्ड शासन, प्रशासन और पुलिस का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम अनलॉक की स्थिति में आ गये हैं और यह समय हमारे व आप सभी के लिए बेहद संवेदनशील है इसलिए जहां एक ओर महामारी का खतरा अभी टला नहीं है, जिस हेतु हमें बहुत सतर्कता, परहेज, सामूहिक समाज के रुप में करने की आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर अनलॉक के दृष्टिगत जन जीवन को विशेषकर आर्थिक दृष्टिकोण से अपनी जगह लाना भी अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इन दोनों कार्यों को एक साथ करने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि इस अनलॉक में हम लोग इसके लिए बनाई गयी व्यवस्था का पालन करें। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है होम क्वारन्टाइन एवं संस्थागत क्वारन्टाइन के नियमों का पालन करें। यह सब आपकी और समाज की सहायता करने के लिए है। इसमें जनहित का सुख जुड़ा हुआ है। यह सब आपके सहयोग के बिना सम्भव नहीं है।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.