मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पार्षदो और ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए सेनेटाईजर*

मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पार्षदो और ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए सेनेटाईजर*

*देहरादून, 24 मार्च 2020 :* कोविड -19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव तथा रोकथाम के प्रयासों में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी विधानसभा अंर्तगत नगर क्षेत्र में पार्षदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को आम वितरण हेतु सेनेटाईजन तथा मास्क उपलब्ध करवाए।
विधायक गणेश जोशी ने बताया कि मानवता के ऊपर आई इस वैश्विक आपदा के समय एक दूसरे की हम संभव मदद की आवश्यकता है। मेरे क्षेत्र की जनता को इस संक्रमण से दूर रखने हेतु प्रयास करना मेरी जिम्मेदारी है। इसी क्रम में आज मैंने अपनी विधानसभा क्षेत्र के पार्षद गणों तथा ग्राम प्रधानों को मास्क तथा सेनेटाईजर उपलब्ध करवाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश है कि विधायकगण इस आपदा से निपटने को अपने संसाधन झोंकें तथा मुख्य सचिव ने कहा है कि जन कार्यक्रम आयोजित न किए जाएं। इसलिए सेनेटाईजर तथा मास्क प्राप्त करने हेतु अलग-अलग समूहों में पार्षदगण तथा प्रधानगणों को मैंने आवास पर ही आने का निवेदन किया। साथ ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह का अनिवार्य तौर पर पालन करने का भी अनुरोध किया।
इस अवसर ज़िला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा, पार्षद योगेश कुमार, पार्षद सतेन्द्र नाथ, विशाल कुल्हॉन, संध्या थापा, अनुज कौशल एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरज थापा उपस्थित रहे

आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *