मसूरी विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्म दिवस पर स्वच्छता सप्ताह!
मसूरी विधायक गणेश जोशी के 62वें जन्म दिवस (31 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी मसूरी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा एवं स्वच्छता सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
शनिवार को इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ताओं ने देहरादून के वार्ड 06 दून विहार में स्वच्छता अभियान चलाया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल की अगुवाई में यह स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान बापूनगर, विवेक विहार एवं अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रनेताओं को जन्मदिवस को सफाई अभियान के रुप में मनाये जाने से क्षेत्र में स्वच्छता हो जाती है। उन्होनें ऐसे कार्यो को भारत की तरक्की के साथ जोड़ा। भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि 31 जनवरी को विधायक जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर माता डाट काली मंदिर में विशाल भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
इस अवसर पर पार्षद संजय नौटियाल, पार्षद कमल थापा, बबीता, राजकुमार, सुनील, किरन, सोून तथा सोहन लाल उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट