मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा का तीसरा दिन-।
वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बारीघाट (कण्डोली पुल) के अन्दर अनुसूचित बस्ती से प्रारम्भ करते हुए वैली गैस कैनाल रोड़ पर बालासुन्दरी मंदिर से जाखन गांव होते हुए वसुन्धरा इन्कलेव से स्कालर्स होम राजपुर रोड़ से वांये राजपुर से कांटा से दांये होते हुए राजपुर रोड़ अजंली डेरी से दून विहार होते हुए मीटिंग ग्राउंड, बापूनगर से अंसल ग्रीन वैली भागीरथीपुरम से वापस दून विहार से विवेक विहार भाग-1, श्रीमती भावना बिष्ट के घर से होते हुए ब्रहमदत्त जी वाली गली से बाहर राजपुर रोड़ के बाद इंदरबाबा मार्ग में समापन किया।
मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल ने बताया कि अस्वस्थता के कारण विधायक गणेश जोशी पदयात्रा में सम्मिलित नहीं हो सके।
मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा ने बताया कि शुक्रवार 05 अक्टूबर को इस पद यात्रा को इंदरबाबा मार्ग पर एकत्रित होकर किशनपुर, कैनाल रोड़ से गबर सिंह बस्ती, लग्जरिया फार्म होते हुए सांई मंदिर से कांठबगला होते हुए राजपुर चौक, दांयी ओर राजपुर चौक से बाजार, शहनशाही में समापन किया जाऐगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /