मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले पंड़ितों को राशन किट एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले पंड़ितों को राशन किट एवं आर्थिक सहायता प्रदान करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 10 जून: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ड 01 मालसी, वार्ड 02 जोहड़ी, वार्ड 04 राजपुर, वार्ड 06 दून विहार एवं वार्ड 07 जाखन के मंदिरों में पूजा-पाठ करने वाले 60 पंड़ितों को कोरोना महामारी के दौर में हो रही परेशानियों के दृष्टिगत उन्हें राशन वितरित किया आर्थिक सहायता प्रदान की।
बुधवार को भद्रकाली मंदिर एवं हरिहर मंदिर में आयोजित हुए दो अलग-अलग कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विधायक गणेश जोशी ने विभिन्न मंदिरों के पुजारियों सहित इन वार्डो में निवास करने वाले आचार्यो एवं शास्त्रियों को राशन व दक्षिणा दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मंदिर बंद है न हीं कोई धार्मिक आयोजन हो पा रहा है, जिसके चलते जजमानी भी नहीं हो रही है ऐसे में पुजारियों पर परिवार के पालन में परेशानी होने के साथ ही आर्थिक संकट गहरा गया है। जिसको देखते हुए राशन वितरित किया गया। विधायक जोशी ने बताया कि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में अब तक 15 हजार से अधिक लोगों को राशन वितरित किया जा चुका है और जरुरतमंद लोगों के लिए आगे भी राशन वितरण जारी रहेगा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, जिला मंत्री संध्या थापा, ज्योति कोटिया, पार्षद संजय नौटियाल, महामंत्री राहुल रावत, महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा शर्मा, पार्षद कमल थापा, मोहित अग्रवाल, विशाल कुल्हान, राधेश्याम साहू आदि उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report