मसूरी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते विधायक गणेश जोशी।*
मसूरी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते विधायक गणेश जोशी।*
विधायक जोशी ने एसडीएम संग मोदी किचन का किया निरीक्षण
*देहरादून 12 अप्रैल*: विधायक गणेश जोशी ने मसूरी में कोरोना योद्धाओं, सफाई कर्मचारियों, पुलिस व होमगार्ड के लगभग दो सौ कार्मिकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले कर्मचारी बधाई के पात्र है जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा कर रहे हैं।
रविवार को गढवाल टैरेस के समीप विधायक गणेश जोशी ने करीब दो सौ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस समय कोरोना की महामारी चल रही है जिससे लड़ने के लिए हम सब एकजुट होकर इसका मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सफाई कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस व होमगार्ड सहित पत्रकार अग्रिम मोर्चे पर सबसेे अधिक सेवा कर रहे हैं और उनके योगदान को भारत कभी भुला नहीं सकता। इस मौके पर नगर पालिका के सौ से अधिक सफाई कर्मियों, 70 पुलिस व होमगार्ड के जवानों व 32 छावनी परिषद के सफाई कर्मियों को किट देकर सम्मानित किया गया।
मसूरी पहुॅचे विधायक गणेश जोशी ने एसडीएम के साथ मोदी किचन का निरीक्षण किया। उन्होनें कार्यकर्ताओं को विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि जो कार्यकर्ता दिनरात गरीबों को भोजन बना कर खिलाने का कार्य कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मसूरी वरूण चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती, कोतवाल विद्याभूषण नेगी, भाजपा महामंत्री कुशाल राणा, मुकेश धनाई, बादल प्रकाश, नरेंद्र पडियार, विजय बुटोला, सपना शर्मा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.