भूमि खरीद-फरोख्त की जांच कराना सरकार का सराहनीय कदम -मोर्चा

भूमि खरीद-फरोख्त की जांच कराना सरकार का सराहनीय कदम -मोर्चा

 

#मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया जाना भी सराहनीय कदम | #प्रदेश में निवेश के नाम पर हजारों बीघा भूमि कर दी थी माफियाओं ने खुर्द-बुर्द |। #देहरादून, हरिद्वार,उधम सिंह नगर हैं पहले नंबर पर | #जांच के दूसरे चरण में कहीं हांफ न जाए सरकार ! विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश से बाहर के लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में भूमि खरीद-फरोख्त घोटाले के पहले चरण की जांच कराना सराहनीय क़दम है, लेकिन मोर्चा को संदेह है कि कहीं दूसरे चरण में सरकार दबाव में आकर हांफ न जाए ! सरकार को चाहिए था कि पहले देहरादून,हरिद्वार व उधम सिंह नगर की हजारों करोड़ की भूमि खरीद-फरोख्त की जांच कराते | नेगी ने कहा कि सरकार के इस कदम से भू -माफियाओं पर लगाम लगेगी एवं निवेश इत्यादि के नाम पर जमीन खरीद कर उस भूमि को प्लाटिंग कर बेचने वालों पर भी नकेल कसी जाएगी | नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा कल शुरुआती चरण में टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद में हुई भारी मात्रा में खरीद- फरोख्त की जांच के लिए जो फरमान जारी किया गया है, निश्चित तौर पर उसके सुखद परिणाम होंगे एवं प्रदेश में हो रही माफियाओं की आमद एवं माफियागिरी, अराजकता पर भी रोक लगेगी| इसके साथ-साथ मुख्य सचिव को सेवा विस्तार दिया जाना भी प्रदेश हित में है| मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी की ईमानदारी एवं कर्मठता जग जाहिर है,इसी का नतीजा है कि उनको दूसरी बार सेवा विस्तार दिया गया है |पत्रकार वार्ता में – हाजी असद एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *