भूमाफिया जनता पर भारी नहीं सुन रही सरकार भी बुजुर्गो की !
राजधानी देहरादून में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला ने एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत 6 भूमाफियाओं पर अपनी 122 बीघा जमीन हड़पने का आरोप लगाया है !
12 साल शासन प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है ! ऐसे में इस बुजुर्ग महिला ने मीडिया के सामने आकर मदद की गुहार लगाई है !
80 साल की बुजुर्ग महिला लगभग 12 साल से शासन प्रशासन के चक्कर काटकर थक गई है ! इनका आरोप है कि प्रदेश के ही एक पूर्व आईएएस अधिकारी समेत कुल 6 लोगो ने इस महिला की 122 बीघा जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार करके अपने नाम कर लिया ! लेकिन अभी तकक किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नही हुई है ! इस महिला की माने तो इस विषय मे राज्य के मुख्यमंत्री, राज्यपाल, के साथ साथ प्रधकनमंत्री कार्यालय में भी ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर अभी तक कोई भी सुनवाई नही हो पाई है ! जिसके बाद थक हार कर इस महिला ने मीडिया के बीच अपनी भक्त रखी और मदद की गुहार लगाई ! इस पूरे प्रकरण में इस बुजुर्ग महिला ने अपने मौसेरे भाई पर भी आरोप लाग्या है कि वो इन भूमाफियाओं के साथ मिला हुआ है !बाइट — इंदिरा जोशी , पीड़ित बुजुर्ग महिला
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट