भारी बारिश में हुए नुकशान का जायजा–गणेश जोशी!

भारी बारिश में हुए नुकशान का जायजा–गणेश जोशी!  

प्रशासनिक अधिकारियों संग बारिश से हुऐ नुकसान का जाएजा लेते मसूरी विधायक।

मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बारीघाट, सरखेत, सहस्त्रधारा, कार्लीगाड़, मझाड़ा, मकडैतगांव, खालागांव एवं कैरवानगांव में प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों संग भारी बारिश के चलते प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

विधायक गणेश जोशी ने बताया कि भूस्खलन के चलते कई जगह पहाड़ों का मलबा सड़कों में आ गया और सरोना न्यायपंचायत क्षेत्र के लगभग सभी गांवों का देहरादून मुख्यालय से संपर्क कट गया। हजारों लोग बिना विद्युत, पेयजल के इन क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं और विद्यालय जाने वाले बच्चों को भी अत्यधिक परेशानी हो रही है। उन्होनें बताया कि सोमवार रात्रि में लगातार मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत सिल्ला में मलबा घूसने से काड़द, सेरा आदि स्थानों में दस से अधिक घर तबाह हो गये और कई मवैसी भी इसकी जद मे आ गये। लगातार चल रही बारिश के कारण ग्रामीणों में बहुत ही खोफजदा है। बताया कि घन्तु का सेरा में हुकुम मनवाल का घर पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे परिवारजन में अत्यधिक डरे हुऐ हैं। वही कहा कि सहस्त्रधारा में 3 दुकानें बह गयी और 2 दुकानें पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं तथा मकड़ेत गांव में भी कई दुकान भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गयी हैं।

विधायक जोशी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए और सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यो की समीक्षा कर तत्काल सड़क निर्माण करायी जाए। उपजिलाधिकारी सदर से विधायक जोशी एवं पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया है कि प्रशासन अतिशीघ्र पीड़ित परिवारो की मदद करेगा।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *