भारत ने जीता हॉकी कप !
भारत ने जीता हॉकी कप !
एशिया कप हॉकी चैंपियनशिप भारत ने रविवार को मलेशिया की कड़ी चुनौती के बाद 2-1 से जीत दर्ज की महाद्वीपीय प्रतियोगिता में दस साल में जीत का परचम लहराया भारतीय हॉकी की कुल तीसरी बार खिताबी जीत है
भारत में पहले 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था उसने 2003 में कुआलालम्पुर में पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था औरसी बार मलेशिया में फाइनल/
मलेशिया की टीम ने हालांकि आखिर तक भारत को कड़ी चुनौती दी. उसकी तरफ से एकमात्र गोल शाहरिल सबाह ने 50वें मिनट में किया. विश्व में छठे नंबर की टीम भारत के लिये अंतिम दस मिनट काफी बैचेनी भरे रहे क्योंकि मलेशिया ने इस दौरान लगातार हमले करके भारतीय रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा.
दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /