भगवा रक्षक संगठन ने ओवैसी के बयान खैरात में नहीं चाहिए जमीन पर मुंह तोड़ जवाब।

भगवा रक्षक संगठन ने ओवैसी के बयान खैरात में नहीं चाहिए जमीन पर मुंह तोड़ जवाब।

उत्तराखंड महानगर देहरादून में विश्व भगवा रक्षक संगठन के द्वारा प्रत्येक मंगलवार के पाठ के बाद ओवैसी के बयान खैरात में नहीं चाहिए जमीन पर मुंह तोड़ जवाब

तोड़ जवाब दिया राष्ट्रीय सलाहकार रोहित कनौजिया तपस्वी नाथ ने और कहां कि सुप्रीम कोर्ट कि फैसले का हम सम्मान करते हैं स्वागत करते हैं हैदराबाद से एक पागल आदमी देश की शांति भंग करने में लगा हुआ है सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है की मस्जिद का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है लेकिन यह झूठ और फरेब इस देश में चल रहा है और राष्ट्रीय सलाहकार रोहित कनौजिया तपस्वी नाथ ने कहा कि जिस जगह विवाद हो जाए उसकी मनाई हो जाए वहां मस्जिद नहीं बनाई जा सकती तो फिर क्यों मस्जिद बनाने की ओर लगी हुई है फिर कश्मीर पर राष्ट्रीय सलाहकार रोहित कनौजिया तपस्वी नाथ ने कहा कि हम आज भी अपने 500000 लाख कश्मीरी पंडितों का खून नहीं भूले हैं और यह भी कहा कि हमको हमारे 40000 हजार मंदिर वापस चाहिए जिन मंदिरों को तोड़कर वहां कुंभक बना दी साथ में देश में शांति बनाए रखने का निवेदन किया

आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *