बैलेचले घोषणापत्र- मशीन से डरा मानव, 28 देशों ने AI के इस्तेमाल पर नजर रखने की कसम खाई!
बैलेचले घोषणापत्र- मशीन से डरा मानव, 28 देशों ने AI के इस्तेमाल पर नजर रखने की कसम खाई!
दुनिया के 28 देश तेजी से उभरती तकनीक से निपटने के लिए पहली बार एकजुट हुए. अपनी तरह के इस पहले आयोजन में अमेरिका (US), ब्रिटेन (UK), ईयू (EU), ऑस्ट्रेलिया और चीन समेत सभी देश इस बात से सहमत हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मानवता के लिए संभावित विनाशकारी खतरा पैदा कर रही है.
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मानव सभ्यता के अस्तित्व को वाकई खतरे में डाल सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि ब्रिटेन (UK) में आयोजित दुनिया के पहले वैश्विक AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन में दिग्गज हस्तियों ने महामंथन किया. जहां AI की संहारक क्षमता से मानवता को बचाने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. AI को लेकर सुरक्षा शिखर सम्मेलन के पहले दिन 28 देशों और यूरोपियन यूनियन ने बैलेचले घोषणापत्र पर दस्तखत किए.
क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मानव सभ्यता के अस्तित्व को वाकई खतरे में डाल सकता है? ये सवाल इसलिए क्योंकि ब्रिटेन (UK) में आयोजित दुनिया के पहले वैश्विक AI सुरक्षा शिखर सम्मेलन में दिग्गज हस्तियों ने महामंथन किया. जहां AI की संहारक क्षमता से मानवता को बचाने के लिए बड़े फैसले लिए गए हैं. AI को लेकर सुरक्षा शिखर सम्मेलन के पहले दिन 28 देशों और यूरोपियन यूनियन ने बैलेचले घोषणापत्र पर दस्तखत किए.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।