उत्तराखंड में 2016 में बने बेनामी संपति विधेयक को त्रिवेंद्र सरकार और मजबूत बनाना चाहती है इसके लिए बेनामी संपति वियेकय में संशोधन का प्रस्ताव त्रिवेंद्र सरकार विधानसभा सत्र के
बेनामी संपति वियेकय में संशोधन का प्रस्ताव!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
दौरान लेकर आएंगी,लेकिन अभी जिन पहलुओ को और कठोर किया जाना है उन पर विधि आयोग सुझाव ले रहा है,इसी कड़ी में विधि आयोग के अध्यक्ष राजेश टंडन ने विधान सभा में बैठक ली और बेनामी सम्पति विधयेक पर सुझाव मांगे,वहीं बैठक के बाद विधि आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इस महीने के अंत तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को वह अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे,जिसमें उन पहलुओं को शामिल किया जाएंगा जो सुझाव के तौर पर विधि आयोग ने लिए है।