बुजुर्ग मोची के लिए खट्टर ने रुकवाया काफिला !बुजुर्ग मोची के लिए खट्टर ने रुकवाया काफिला लगाया गले !
बुजुर्ग मोची के लिए खट्टर ने रुकवाया काफिला लगाया गले !
मनोहर लाल खट्टर जब कुरुक्षेत्र के पास शाहाबाद शहर से निकल रहे थे उन की नजर एक बुजुर्ग मोची अजमेर सिंह पर पड़ी जिस को शायद पहले से जानते रहे होंगे अचानक अपने खाफिले को रुकवा कर उस के आपस गए खट्टर को अपने पास आता देख कर बुजुर्ग मोची खड़ा होगया और हैरनी भरी नजरो से देखने लगा किसी की प्रवाह न करते हुए मुख्यमन्त्री खट्टर ने उसे गले लगा लिया साथ ही उन्होंने मुख्यमन्त्री कोष से उस बुजुर्ग मोची की 50 हजार की मदद भी की सडक किनारे काफिले को रुकवा कर जिस प्रकार अपने बड़े पन की मिशाल मुख्यमन्त्री खट्टर ने समाज को दी अपने आप में काबिले तारीफ है / बुजुर्ग मोची अजमेर सिंह को जिस प्रकार से गले लगया उस से साफ लग रहा था की मुख्यमन्त्री खट्टर उन को पहले से जानते रहे होगे/
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा की मैं सेवक हु और जनसेवा करना ही मेरा कर्म है/
चंडीगढ़ /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह न्नेगी की रिपोर्ट/