बिजली टैरिफ में रियायत होने पर ग्रामीणों ने मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन किया।
बिजली टैरिफ में रियायत होने पर ग्रामीणों ने मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन किया।
बिजली टैरिफ में रियायत होने पर ग्रामीणों ने मोर्चा अध्यक्ष का किया अभिनंदन विकासनगर- ढकरानी के ग्रामीणों द्वारा बिजली के टैरिफ में रियायत होने एवं अन्य जन समस्याओं के मामले में मोर्चा द्वारा किए जा रहे अभूतपूर्व प्रयास को लेकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया | इस अवसर पर नेगी ने कहा कि बिजली के टैरिफ में टैरिफ रियायत एवं अन्य रियायतों/ सुधारों को लेकर मोर्चा द्वारा महामहिम गवर्नर , सरकार एवं शासन के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी गई, जिसके परिणाम स्वरूप मजबूरन सरकार को आमजन के हितों को लेकर विद्युत टैरिफ में कमी करनी पड़ी| इन आंदोलनों की बदौलत सरकार को बिजली के मामले में रियायत देनी पड़ी एवं सरकार का अभी भी बिजली के दामों में रियायत देने की दिशा में प्रयास जारी है। नेगी ने कहा कि उक्त के अतिरिक्त कुछ माह पहले ग्रामीणों द्वारा ढकरानी गांव के जर्जर पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने, नया पुल बनाने, ढकरानी कॉलोनी से लेकर हरबर्टपुर -ढालीपुर शक्ति नहर के दाएं और सर्विस लेन में क्षतिग्रस्त सड़क बनवाने, रात भर खनिज से भरे वाहनों की आवाजाही से हो रही दिक्कतों के मामले में अपनी परेशानियां रखी थी, जिसको लेकर मोर्चा द्वारा हर मामले को शासन/ सरकार के समक्ष रखकर कार्यवाही करवाई जा रही है, जिससे शीघ्र ही जनता को सुविधा मिलेगी एवं असुविधा से निजात मिलेगी | मोर्चा जनता की परेशानियों को लेकर हर वक्त सेवा में हाजिर है तथा किसी का भी शोषण नहीं होने देगा | अभिनंदन करने वालों में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार,हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, समून,गयूर, युसूफ, अनिल चौधरी, नाजिम, मस्जूद , सलमान, भूरा, शमशाद,हाजी नसीम,शाहनजर, जमशेद, फखरु,आशीष गुप्ता, अख्तर, इमरान, इशाक, शकील, नवाब, अरशद , हाजी मतलूब,तूब आदि मौजूद थे|