बारिश से टूटे पुश्तों का जायजा लेते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
बारिश से टूटे पुश्तों का जायजा लेते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 28 जुलाई: मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वार्ड 5 धोरणखास के ब्रहमावालाखाला एवं वार्ड 04 राजपुर के सुमन नगर में नायब तहसीलदार शुरवीर सिंह राणा एवं भाजपा के मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा व पार्षद चुन्नीलाल संग बारिश से टूटे पुश्तों एवं आवासीय भवनों के नुकसान का जायजा लिया।
विधायक जोशी ने कहा कि बारिश के समय पुश्तों के टूटने की सूचना सहित घरों में पानी घूसने की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों को उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाता है। उन्होनें कहा कि जिनको घरों में पुश्तें टूट गये हैं, उन्हें तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी स्थिति में किसी गरीब व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े।
इस अवसर पर वार्ड अध्यक्ष अरविन्द डोभाल, आशीष थापा, मंजीत रावत, मोहित अग्रवाल, कृष्णपाल सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।