बाबा राम रहीम या बलात्कारी राम रहीम !

बाबा राम रहीम या बलात्कारी राम रहीम !

अकूत सम्पति बनाने वाले बाबा राम रहीम को अब किस राजनीती पार्टी का हे सहारा पहले से ही भाजपा के बहुत नेताओ पर की हे मेहरबानिया क्या भाजपा देगी साथ और २०१९ की जंग भी हे नजदीक/  

गुरमीत जैसे बाबा न केवल दुनिया को ठग रहे बल्कि भगवान बन कर उस भगवन जिस ने इन को बनाया हे उन से आगे निकलने की कोशिश कर रहे लेकिन यह सब भूल जाते की आखिर असली और नकली का फरक एक दिन ढूंढ ही निकाल ता हे जिस का नतीजा राम रहीम दोनों का नाम बदनाम करने और महिलाओ का शोषण करने वालो की ज्यादा दिन भगवानगिरी  नहीं चलती हे और कानून के सिकंजे में फस जाते हे/

ऐसे ढोंगी बाबाओ को भले ही हमारे देश के भोले भाले लोग न समज पाते हो और जिस प्रकार लोगो को लूटने का काम करते हे जो लोग इन को अपना सब कुछ समर्पित कर अपना दुःख दर्द बाटते हे यह बाबा उनकी इंसानियत का फ़ायदा उठाने से भी कुरेज नहीं करते उन लोगो में कितनी शर्धा होती हे इन के प्रति लेकिन इन का पाप कम नहीं होता और जब सामने आता हे तब वही बेचारे डंडे लाठिय अपनी जान दे कर बचाने की कोशिश करते हे इन के पापो का घडा फिर भी नहीं भरता और उन की जान तक लेने में इन को शर्म तक नहीं आती हे / बाबा राम रहीम ने बलात्कार शोषण हत्या जैसे घिर्णित काम किये हे और इस बात का  अन्दाजा साफ लगाया जा सकता हे की लोगो को कोर्ट के आदेशो के बाद भी इन के पाप नहीं दिख रहे हे /

गुरमीत राम रहीम सिंह मामले में हुई हिंसा के बाद नुकसान की भरपाई के लिए हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दे दिए हैं. सरकार इस संपत्ति को बेच कर नुकसान की भरपाई करेगी. लेकिन हम आपको अगर इस डेरे में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे तो आप चौंक जाएंगे. बाबा का ये डेरा हर तरह की विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है और किसी भी तरह से स्मार्ट सिटी से कम नहीं है. 

राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में दुनिया की ऐसी कोई सुविधा नहीं है जो यहां उपलब्ध न हो. सिनेमा हॉल, सुपर स्पेशिएलटी हॉस्पिटल, आईटी कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल से लेकर अपना खेल गांव भी है. इस डेरे में हाइटेक सुविधाओं वाला ‘द शाइनिंग मैजिक ग्रैंड’ रिसोर्ट है.  इसका रेस्तरां पानी के अदंर हैं. इस तीन मंजिला होटल में करीब 59 कमरे हैं जिनकी कीमत 9 हजार रुपए से ज्यादा प्रति कमरा है. इसके अलावा इस रिजोर्ट में हेल्थ कल्ब, स्पा और जकूबी जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. 

एनबीटी के अनुसार 23 एकड़ में बने इस खेल गांव के अंदर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, टेनिस लॉन जिनमें क्ले कोर्ट और सिंथेटिक कोर्ट दोनों शामिल हैं. इसके अलावा रोलर स्केटिंग स्टेडियम, फुटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल, नेटबॉल,  जिम्नास्टिक, गन शूटिंग जैसे खेलों के लिए स्टेडियम की भी सुविधा उपलब्ध है. 

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *