बसंतोत्सव के अवसर पर राजभवन में फुलों की प्राजातियों!
बसंतोत्सव के अवसर पर राजभवन आम जनता से गुलजार हो च ुका है,बडी तादाद में आम जनता राजभवन पहुंच रही है,लेकिन बसंतोत्सव का उदेश्य जहां आम जनता को फुलों की
प्राजातियों से रूबरू करना है वहीं जो किसान इन फुलों को उगाते है उन्हे भी बसंतोत्सव कंे जरिए एक मंच प्रदान करना है जो उनकी मेहनत को सभी सरहा सके। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि किसानों को इसे सीधा फायदा हो बसंतोत्सव का मुख्य उदेश्य भी यही है।
बाइट – सुबोध उनियाल,कृषि मंत्री
फाइनल वीओ
राजभवन में बसंतोत्सव का आगाज हो चुका है और कल रविवार का दिन है उम्मीद की जा रही है कल ज्यादा से ज्यादा लोग राजभवन पहुंचेगे और बसंतोत्सव का हिस्सा बनेगे,जिससे उन किसानों को भी हौसला मिलेगा जो कड़ी मेहनत से सुंगधित फुलों की खेती कर पुष्प उगाते है।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /