फायर करने वाले तीनों अपराधियों को किया गिरफ्तार !
फायर करने वाले तीनों अपराधियों को किया गिरफ्तार !
2-10-2017 की रात्रि को हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत रोडवेज स्टेशन पर पान की दुकान चलाने वाले युवक मौ0 मेहताब पुत्र असगर नि0 आजाद नगर नैनीताल पर फायर करने वाले तीनों अभियुक्तों संजय सोनकर पुत्र वंशी लाल निवासी गांधीनगर बरेली रोड थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी व कुणाल बिष्ट पुत्र नवल सिहं निवासी संजय कालोनी मल्ली बमौरी थाना मुखानी तथा सहदेव तोमर उर्फ योगेश पुत्र कान्ती सिहं निवासी सिसौली,थाना मुण्डावली मेरठ उ0प्र0 को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से घटना के कुछ ही घंटों के अन्दर 02 तमंचे, 01, 9mm देसी पिस्टल व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया। सहदेव तोमर रुड़की जेल के डिप्टी जेलर की हत्या में भी अभियुक्त है तथा वर्तमान में जमानत पर है। अभियुक्त सहदेव तोमर की जमानत के निरस्तीकरण हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/