प्राकृतिक आपदा से सम्बन्धित जनहानि नहीं हुई हे!

प्राकृतिक आपदा से सम्बन्धित जनहानि नहीं हुई हे!

14.07.2017 को उत्तराखण्ड राज्य के किसी भी जनपद में प्राकृतिक आपदा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र देहरादून से प्राप्त सूचना के अनुसार दिनांक 12.07.2017 को अतिवृष्टि से जनपद देहरादून के तहसील विकासनगर, ऋषिकेश एवं डोईवाला में कुल-46 भवन क्षतिग्रस्त हुये हैं। साथ ही दिनांक 13.07.2017 को जनपद चमोली के तहसील थराली के क्वारी बुग्याल के ग्राम-बलाण में अतिवृष्टि से कुल पशु हानि-25 (3 बड़े पशु एवं 22 बकरियां) तथा 03 भवन क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त के अतिरिक्त जनपद चम्पावत में भी 02 पशु हानि तथा 01 भवन, बागेश्वर 04, टिहरी 02, पिथौरागढ 04 क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है।

दिनांक 14.07.2017 को उत्तराखण्ड राज्य के सभी जनपदों में कुल 338 अवरूद्ध मार्गों में से 138 मार्गों को आज दिनांक 14.07.2017 को यातायात हेतु खोल दिया गया है तथा शेष 200 मुख्य राज्य मार्गों/ग्रामीण मार्गों को खोलने का कार्य प्रगति पर है। चारधाम यात्रा के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुले हुये हैं। प्रदेश के सभी नदियाँ खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं।

वर्तमान में उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में SDRF  की 48 टीमें NDRF  की 4 टीमें ;देहरादून, अल्मोड़ा, गौचर व मिर्थी पिथौरागढ़) एवं आपदा प्रबन्धन की 16 टीमें खोज एवं बचाव कार्य हेतु तैनात हैं। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से आज दोपहर प्राप्त मौसम सम्बन्धी चेतावनी के अनुसार दिनांक 16.07.2017 को जनपद चमोली तथा 17.07.2017 को चमोली, देहरादून व उत्तरकाशी जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा (64.5-115.5 मिलीमीटर) होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। मौसम सम्बन्धी प्राप्त चेतावनी को, सम्बन्धित जिले के जिलाधिकारियों एवं पुलिस प्रमुखों को आपदा प्रबन्धन सम्बन्धित समस्त सेवाओं को तत्पर रखे जाने के साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में प्रतिवादन का उच्च स्तर बनाये जाने हेतु प्रेषित कर दी गयी है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर। 

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *