प्राकृतिक आपदा का महातांडव, पिथौरागढ़ में जिन्दा दफ़न हुई जिंदगियां!
प्राकृतिक आपदा का महातांडव, पिथौरागढ़ में जिन्दा दफ़न हुई जिंदगियां!
जिस प्रकार से उत्तराखण्ड के पहाड़ी छेत्रो में लगातार हो रही भारी भारिश और आपदा से मौते रुकने का नाम नहीं ले रही हे इस से कही न कही सरकार के आपदा पबधन पर भी सवाल उठते हे लेकिन जिस प्रकार से भारी बारिश तबाही का कारण बनी हुई हे उस पर सरकार को ठोस कदम उठाने की जरुरत हे लेकिन पूर्व अनुमान के अनुसार मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी कारवाही नहीं हो रही हे यह देखने वाली बात हे और जिस का नतीजा यह हुआ की पिथौरागढ़ में एक परिवार की जिन्दगियां ही इस का शिकार हो गई हे/अब देखना होगा की इस घटना के बाद सरकार क्या कदम उठा पाती हे और आपदा प्रबंधन कितना मुस्तैदी देखा ता हे/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!