प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात चुनावी यात्रा !
प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात चुनावी यात्रा !
प्रधानमंत्री ने वडोदरा पहुचने के बाद में 6 किलोमीटर लम्बा रोड शो है यह एयरपोर्ट पर खत्म होगा प्रधानमंत्री ने वड़ोदरा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि दिवाली में यहां क्यों आया हूं लोगों के पेट में दर्द है/ मुझे तो कुछ कह नहीं सकते इसलिए चुनाव आयोग पर दबाव बनाया जा रहा है मोदी ने कहा कि आयोग पर जिस प्रकार से ऊँगली उठाने का कम कर रही विपक्ष उस से साफ गुजरात में 1.140 करोड़ से अधिक की परियोजना है जिस के लिए विपक्ष बौखलाहट की गूंज सुने दे रही है /
प्रधानमंत्री ने गुजरात दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है बडामदी बाग में 100 करोड़ रुपये का सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्दघाटन करेंगे साथ ही 125 करोड़ रुपये की जलमहल शहर परिवहन हब और बहुस्तरीय पार्किंग की सौगात देंगे/ और 160 करोड़ रुपये का मल्टी मॉडल शहर परिवहान हब 267 करोड़ रुपये का कचरे से ऊर्जा पैदा करने वाला संयंत्र लोगों को समर्पित करेंगे/ अन्य परियोजनाओं में 166 करोड़ रुपये का जल शोधन संयंत्र, 265 करोड़ रुपये के दो फ्लाईओवर, 55 करोड़ रुपये का डियर सफारी पार्क, छह करोड़ रुपये का पशु चिकित्सा अस्पताल की सौगात देने वाले है/
प्रधानमंत्री मोदी नोटबंदी से कालाधन तिजोरियो से बैंकों तक पहुंचाया मोदी ने कहा कि जीएसटी से देश को नया बिजनेस कल्चर मिला है जीएसटी को लेकर व्यापारी वर्ग की बड़ी चिंता का भी प्रधानमंत्री ने जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि व्यापारी डरे नहीं जीएसटी के बाद पुराने खातों की जांच के नाम पर परेशान नहीं किया जाएगा ईमानदारी के दम पर ही कमाई की जाती है/
दिल्ली /देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /
