प्रधानमंत्री के मन की बात जनता की आवाज–गणेश जोशी!   

प्रधानमंत्री के मन की बात जनता की आवाज–गणेश जोशी!   

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रातः 11:00 बजे प्रसारित होने वाली मन की बात कार्यक्रम को देहरादून महानगर के 172 बूथों पर सामूहिक रूप से सुनी गई। महानगर में नए सम्मिलित हुए क्षेत्र बालावाला नकरौंदा नथुआ वाला सेवला खुर्द आदि अपने क्षेत्रों में भी मन की बात सुनने के कार्यक्रम आयोजित किए गए और क्षेत्रीय जनता में इसको लेकर अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला ।*

वीर गब्बर सिंह बस्ती कैनाल रोड पर मसूरी विधानसभा के बूथ के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित मन की बात सुनने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता एकत्र हुई और प्रधानमंत्री द्वारा नारी सशक्तिकरण, पद्म पुरस्कारों की पारदर्शिता की व्यापक चर्चा , बिहार में बनाई गई मानव श्रृंखला और महाराष्ट्र के लोगों द्वारा की गई नदी की सफाई एवं पुनर्जीवन कार्यक्रम से श्रोता अत्यधिक प्रभावित हुए।  उन्होंने देहरादून की रिस्पना नदी को भी ऋषिपर्णा के रूप में पुनर्जीवित करने की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की पहल को व्यापक जन समर्थन देते हुए उसकी सफलता में अपना पूरा योगदान देने की घोषणा की।*

 इस अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कहने के लिए उनके मन की बात है लेकिन वास्तव में यह देश की जनता के मन की बात है जो  नरेंद्र मोदी जी के मुख से कही जा रही है।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विनय गोयल ने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर वार और पारदर्शी सरकार का नारा निरंतर साकार हो रहा है । इसी का परिणाम है की  दूर गांव देहात में बहुत सामान्य रूप से जीवन यापन करने वाले लेकिन समाज के लिए बड़ा काम करने वाले लोग आज पद्म पुरस्कारों को प्राप्त कर रहे हैं जबकि पूर्व में वह ऐसा सोच भी नहीं सकते थे ।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/