प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त,एडीजी मुरुगेशन बढ़ा रहे ऑफिस की शोभा- मोर्चा

प्रदेश में कानून व्यवस्था हुई ध्वस्त,एडीजी मुरुगेशन बढ़ा रहे ऑफिस की शोभा- मोर्चा

#प्रदेश भर में बदमाशों का साम्राज्य कायम ! #बदमाशों से ज्यादा पुलिसिया आतंक से डर रही जनता ! #माफियाओं एवं अवैध कारोबारियों का हब बना उत्तराखंड | #पुलिसिया लूट से जनता बेहाल | विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर श्री मुरुगेशन की निकम्मी कार्यशैली एवं लापरवाही की वजह से प्रदेश में माफियाओं एवं अवैध कारोबारियों का साम्राज्य स्थापित हो गया है | आज जिस तरह से अधिकांश जगहों पर पुलिसिया लूट- खसोट होने लगी है, उसके चलते बदमाशों से ज्यादा, लोग पुलिस से डरने लगे हैं ! लोग पुलिस की कार्यशैली से तंग आकर आत्महत्या तक करने लगे हैं तथा कई लोग डर के साए में जी रहे हैं, लेकिन एडीजी ऑफिस की शोभा बढ़ा रहे हैं | प्रदेश भर में बदमाशों एवं माफियाओं की आमद बढ़ चुकी है, जिसके चलते दिन- दहाड़े बदमाश अपनी वारदात को अंजाम दे रहे हैं | जिम्मेदार अधिकारी का पुलिस पर नियंत्रण न होना,इसका सबसे बड़ा कारण है | हाल ही में एक किसान आत्महत्या के मामले में निलंबित एक दरोगा की एसीआर लीक हुई, जो कि सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है, इसका जिम्मेदार कौन है ! जिम्मेदार अधिकारी का कर्तव्य है कि समय-समय पर आम जन से सीधा संवाद करे, जिससे पुलिसिया कार्यशैली का पता लग सके एवं आमजन अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके | आज अधिकांश जनपदों में जानलेवा चाइनीस मांझा बिक रहा है तथा नशे का कारोबार दिन- प्रतिदिन बढ़ रहा है, लेकिन इस और इनका ध्यान नहीं जा रहा है | कई कर्मठ व ईमानदार अधिकारी अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं, लेकिन इनको पूछने वाला कोई नहीं है | मोर्चा शीघ्र ही इस मामले में सरकार से वार्ता कर ऐसे गैर जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कराकर ही दम लेगा | नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि इनको एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर के बजाय एडीजी, वीआईपी ट्रीटमेंट बनाया जाना चाहिए ! पत्रकार वार्ता में- हाजी असद एवं प्रवीण शर्मा पिन्नी मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *