पेपर लीक के बाद पहली सचिवालय रक्षक परीक्षा को UKSSSC तैयार…
परीक्षा के मद्देनजर आयोग के अध्यक्ष ने अल्मोड़ा और नैनीताल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। पिछले डेढ़ माह में आयोग ने कनिष्ठ सहायक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक की लिखित परीक्षाओं का परिणाम जारी कर अभिलेख सत्यापन की कार्रवाई पूरी कर ली है।
स्नातक स्तरीय सहित विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नए सिरे से भर्ती परीक्षाओं के लिए तैयार हो चुका है। इस क्रम में पहली परीक्षा 21 मई को सचिवालय सुरक्षा संवर्ग, रक्षक भर्ती की होगी, जिसके लिए चार जिलों में 62 केंद्र बनाए गए हैं।
आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बुधवार को परीक्षा के मद्देनजर अल्मोड़ा और नैनीताल के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने आगामी परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से ये परीक्षाएं निष्पक्ष व शुचितापूर्ण कराई जाएंगी। उन्होंने ये भी बताया कि पेपर लीक और नकल की घटनाओं से आयोग ने सीख लेते हुए अपने आंतरिक संगठन, क्रियाकलापों में कई सुधार किए हैं।
सभी अनुभागों की समय-समय पर परीक्षा और कार्मिकों की कार्यक्षमता व दक्षता की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिस अनुभाग के कार्मिकों में कुछ कमियां पाई गईं, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। वर्तमान में आयोग के सभी अनुभाग पूरी दक्षता और पारदर्शिता से काम कर रहे हैं।