पाकिस्तान के बैट फौजी मारे गए!
पाकिस्तान के बैट फौजी मारे गए!
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को शवों को लेने की पेशकश की है. भारत ने पाकिस्तान सेना को श्वेत ध्वज के साथ संपर्क करने और अंतिम संस्कार के लिए शवों को लेने की पेशकश की है.
पाकिस्तान के बैट फौजी मारे गए!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. मालूम हो कि शनिवार को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की बैट फौजी दस्ते के 5-7 सदस्यों को मार गिराया था. बैट फौजियों के शव भारतीय सीमा में हैं. दोनों जारी गोलीबारी के चलते शवों को वहां से हटाया नहीं गया है. ऐसे में भारत ने पाकिस्तान के सामने शवों को ले जाने की पेशकश की है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए श्रीनगर /देहरदुन से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/