निशंक का दावा गुजरात शिमला में बनेगी भाजपा की सरकार !
निशंक का दावा गुजरात शिमला में बनेगी भाजपा की सरकार !
पूर्व मुख्यमन्त्री रमेश पोखरियाल निशंक वर्तमान सांसद हरिद्वार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा की जिस प्रकार दो तिहाई बहुमत से भाजपा ने उत्तराखण्ड में जीत दर्ज की है गुजरात में भी दो तिहाई सीट जीत कर अपनी सरकार बनाने में भाजपा कामयाब होगी जिस प्रकार पुरे देश में मोदी की लहर चल रही जिस प्रकार से देश में काम हो रहा है उस के लेकर गुजरात में पटेल समाज भी भाजपा के साथ है / और जिस प्रकार से कांग्रेस फूट डालो राज करो की बात करती है सब फेल हो जाएगी जिस प्रकार पटेल समाज साथ था है और रहेगा अब यह निति चलने वाली नहीं है कांग्रेस का सद्यन्त्र गुजरात और शिमला में काम नहीं आएगा भाजपा बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रही है /
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /