आज निर्वाचन आयोग ने 1950 हेल्पलाइन सेवा नंबर लांच किया,मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने वोटर हैल्प लाइन 1950 को आज राजधानी देहरादून के नगर निगम के टाउन हॉल में लांच किया
निर्वाचन आयोग ने 1950 हेल्पलाइन सेवा नंबर लांच https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
इस नम्बर की मदद से मतदाता अपनी सभी समयस्याओ का निराकरण कर पाएंगे।1950 डायल करने पर मतदान से संबंधित सभी जानकारी मतदाताओं तक पहुचाई जाएगी जैसे वोटर आईडी कार्ड बनवाने, बीएलओ और पोलिंग बूथ से संबंधित सभी जानकारी मतदाता यहाँ से हासिल कर सकते हैं साथ ही मतदाता इस नम्बर पर फोन करके मतदाता सूची में अपना नाम और विवरण के सत्यापन के लिए डायल कर सकते हैं।इस नम्बर की मदद से वोटरों को से मतदान से संबंधित जानकारियां लेने में सुविधा मिल पाएगी।
सौजन्या जावलकर ने जानकारी देते हुए बताया की यह हैल्पलाइन नम्बर बेहद ही सफल रहेगा ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सके। मतदाता मतदान सूची में अपने नाम का पता कर सकता है की उसका मतदाता सूची मेें नाम है या नहीं और इसके साथ ही मतदान से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी हेल्पलाइन नम्बर के माद्यम से लोग ले पायेंगे।