नाकाम गवर्नर की बर्खास्तगी को मोर्चा ने तहसील में बोला धावा
नाकाम गवर्नर की बर्खास्तगी को मोर्चा ने तहसील में बोला धावा
#महंगी होती बिजली को रोक पाने में नाकाम | #हर मोर्चे पर विफल साबित हुए हैं गवर्नर| विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील में घेराव/ प्रदर्शन कर गर्वनर, उत्तराखंड ले. जनरल(से.नि.) श्री गुरमीत सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर मा. प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी विकासनगर की गैर मौजूदगी में नायाब तहसीलदार श्री ग्यारु जोशी को सौंपा |। नेगी ने कहा कि जब से इनके द्वारा राज्यपाल पद की बागडोर अपने हाथ में ली है ,तब से लेकर आज तक इनके द्वारा किसी भी मुद्दे पर संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई और न ही कभी जनता का दर्द जानने की कोशिश की | प्रदेश में जन समस्याएं यथा विद्युत अव्यवस्थाएं, महंगी बिजली, सहकारी बैंक भर्ती घोटाला, सरकारी भ्रष्टाचार,वनाग्नि से हुए हजारों हेक्टर जंगल खाक होना, अनगिनत बेजुबान पशुओं की वनाग्नि से अकाल मृत्यु आदि तमाम घोटालों/ मामलों में राजभवन की खामोशी/ उदासीनता प्रदेश का बंटाधार करने में लगी है | जनता कराह रही है, लेकिन उनका दर्द गवर्नर साहब को सुनायी नहीं दे रहा | गवर्नर साहब सिर्फ बुके का आदान-प्रदान करने में व्यस्त हैं तथा राजभवन एक एशगाह बनकर गया है | राजभवन का कोई भी नियंत्रण सरकार पर नहीं है, जिसकी वजह से अधिकारी बेलगाम हैं तथा आकंठ भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं | मोर्चा मा. प्रधानमंत्री से मांग करता है कि ऐसे गैर जिम्मेदार /उदासीन राज्यपाल को बर्खास्त कर बाहर का रास्ता दिखाएं | घेराव/प्रदर्शन में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह ,अशोक चंडोक, मोहम्मद असद, सलीम मुजीबुररहमान, आर.पी. सेमवाल, विक्रम पाल, मालती देवी, रूपचंद, दिनेश राणा, प्रमिला शर्मा, प्रवीण शर्मा पिन्नी, पूरन सिंह राघव,सरोज गांधी, विनोद जैन, संजय गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, अनिसुररहमान, मोहम्मद आसिफ,भजन सिंह नेगी, नरेंद्र तोमर, संगीता चौधरी, शुभम, गोविंद सिंह नेगी, महेंद्र भंडारी, यूनुस, दीपांशु अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, समून, भजन सिंह नेगी, खुर्शीद, बृजभूषण, प्रवीण , किशोर भंडारी, चौ. मामराज, टीकाराम उनियाल, संतोष शर्मा,गौरी रावत, नितिन प्रधान, यूनुस, जयपाल सिंह, सुरजीत सिंह टिम्मू, कुंवर सिंह नेगी, शकील, देव सिंह चौधरी, श्रवण गर्ग, नितिन गर्ग, अख्तर, गफूर ,सलीम मिर्जा, जाबिर हसन, राजेश्वरी क्लार्क , संध्या गुलरिया, जीशान, इरशाद, निर्मला देवी, सफीक पांडे, आदि मौजूद थे |