नहीं रहे बॉलीवुड के इन्दर कुमार!
नहीं रहे बॉलीवुड के इन्दर कुमार!
एक्टर इन्दर कुमार का आज मुंबई में देहांत हो गया. वह 44 साल के थे और काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय थें. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक के चलते बताई जा रही है बता दें, इंदर कुमार को सलमान खान का काफी करीबी बताया जाता था उन का करियर ९० के दशक में सुरु हुआ था और 44 साल के इंदर बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके थे/ इंदर ने 90 के दशक से अपना करियर शुरू किया था. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’, तो सलमान खान के साथ ‘वॉन्टेड’ में नजर आए थे. इसके अलावा छोटे पर्दे पर भी वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर के रोल में भी नजर आ चुके हैं
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!