नशे के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा के समक्ष रखी अपनी परेशानियां

नशे के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने मोर्चा के समक्ष रखी अपनी परेशानियां

#बैरागी वाला गांव में हर प्रकार के नशे हो रहे उपलब्ध | #महिलाएं अपने बच्चों के भविष्य को लेकर है चिंतित| #नशे के चलते कई लोगों की हो चुकी मौत | विकासनगर- ग्राम बैरागी वाला में ग्रामीणों का दर्द जानने उनके बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की पीड़ा को सुना तथा गांव में अवैध शराब बिक्री व आधुनिक नसे के सौदागरों का खात्मा करने हेतु मौके पर एसएसपी श्री अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार श्री भास्कर लाल शाह व थाना अध्यक्ष श्री मुकेश त्यागी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल इस काले कारोबार को बंद करने का आग्रह किया, संबंधित अधिकारियों ने तत्काल कार्यवाही का भरोसा दिलाया | चौपाल के संयोजक सचिन कुमार,प्रधान प्रतिनिधि इश्फाक अहमद व विक्की कश्यप ने बताया कि गांव में हर समय शराब बेची जाती है तथा अन्य प्रकार के आधुनिक नसे भी बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों में तेजी के साथ नशे की लत पड़ रही है तथा युवा बर्बाद हो रहे हैं |कई बार ग्रामीणों ने नशा बेचने वालों का विरोध भी किया, लेकिन पुलिस का सहयोग न मिलने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं | जहरीली व अन्य प्रकार की शराब के चलते अब तक चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है| नेगी ने ग्रामीणों की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया तथा कहा कि युवाओं को बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा | चौपाल में- मोर्चा के विजयराम शर्मा, भीम सिंह बिष्ट ,प्रमोद शर्मा , कुलदीप, विशाल कुमार, बबली, पूनम, बाला देवी, प्रदीप, ओम प्रकाश, मोनू, पिंटू, मुमताज ,सचिन-2 आदि मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *