नई संसद में आज नए भविष्य का श्रीगणेश’, पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में बोले PM मोदी !
नई संसद में आज नए भविष्य का श्रीगणेश’, पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में बोले PM मोदी !
संसद के विशेष सत्र का पल-पल का अपडेट यहां जानिए. देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरों का ताजा अपडेट जानने के लिए हमारे लाइव ब्लॉग से जुड़े रहिए.
बड़ी खबर आज नई संसद में सदन की कार्यवाही होगी. आज सुबह संसद के पुराने भवन में सभी सांसद इकट्ठा हुए और फोटो सेशन हुआ. इसके बाद नए संसद में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंगलवार को सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह हो रहा है. सेंट्रल हॉल के इस कार्यक्रम के समापन के बाद विधिवत पूजा के साथ नई संसद में प्रवेश शुरू होगा. दूसरी बड़ी खबर आज नई संसद में महिला आरक्षण बिल पेश हो सकता है. पीएम मोदी की कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक पीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लोकसभा और विधानसभाओं जैसी निर्वाचित संस्थाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण को मंजूरी दी गई है. ऐसा माना जा रहा है कि महिला आरक्षण विधेयक को 19 सितंबर यानी आज नई संसद में पेश किया जा सकता है. हर खबर का लेटेस्ट अपडेट यहां पढ़ें.
संसद में पास हुए 4000 कानून
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद अनेक अवसर आए जब दोनों सदनों के मिलकर भारत के भाग्य को गढ़ने के लिए सहमति बनाई. हमारे राष्ट्रपति महोदयों द्वारा 86 बार संबोधित किया गया. दोनों सदनों ने मिलकर करीब 4000 कानून पास किए हैं.
सत्ता हस्तांतरण का गवाह बनी संसद
पीएम मोदी ने कहा कि यह भवन और उसमें भी यह सेंट्रल हॉल, एक प्रकार से हमारी भवानाओं से भरा हुआ है. हमें भावुक भी करता है और हमें कर्तव्य के लिए प्रेरित भी करता है. आजादी के पूर्व यह खंड एक तरह से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल होता था. आजादी के बाद में संविधान सभा की बैठकें यहां हुईं और संविधान सभा की बैठकों के द्वारा गहन चर्चा के बाद हमारे संविधान ने यहां आकार लिया. यहीं पर 1947 में अंग्रेजी हुकूमत ने सत्ता हस्तांतरण किया. उस प्रक्रिया का साक्षी यह सेंट्रल हॉल है. इसी सेंट्रल हॉल में हमारे तिरंगे, राष्ट्रगान को अपनाया गया.
संसद में पीएम मोदी का बयान
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा कि नई संसद में आज नए भविष्य का श्रीगणेश हो रहा है. संसद का सेंट्रल हॉल भावनाओं से भरा है. संविधान ने इसी हॉल में आकार लिया. अभी तक संसद ने 4 हजार कानून पास किए. तीन तलाक के खिलाफ कानून भी यहीं बना. 1950 के बाद यहां 41 राष्ट्राध्यक्षों ने संबोधित किया.
स्पीकर ओम बिरला का बड़ा बयान
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है. वैश्विक मुद्दों को सुलझाने में भारत अहम भूमिका निभा रहा है.
अधीर रंजन चौधरी का बयान
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बेरोजगारी का हाई रेट इस बड़ी जनसंख्या का लाभ उठाने में एक बाधा उत्पन्न कर रहा है. भारत की युवा आबादी को देश की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान देने में सक्षम बनाना जरूरी है. भारत के दुनिया की सबसे ऊंची अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, हमारी प्रति व्यक्ति जीडीपी विकसित देशों की तुलना में बहुत पीछे है. इस आर्थिक विकास चुनौती से निपटने के लिए विकास समर्थक सरकारी नीतियों, ब्याज दरों को कम करने और बेरोजगारी को कम करने की जरूरत है.
मेनका गांधी ने क्या कहा?
सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में मेनका गांधी ने कहा कि आज यह एक ऐतिहासिक दिन है और मुझे इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने पर गर्व है. हम एक नई इमारत में जा रहे हैं और उम्मीद है कि यह भव्य इमारत नए भारत की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगी. आज, मुझे लोकसभा में सबसे वरिष्ठ सांसद के रूप में इस सम्मानित सभा को संबोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मैंने अपना अधिकांश जीवन इस संस्थान में बिताया है और मैंने 7 प्रधानमंत्रियों और भव्य इतिहास को आकार लेते हुए देखा है. एक स्वतंत्र सदस्य के रूप में मेरे पास कई कार्यकाल थे और अंततः अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुई.
2047 तक भारत होगा विकसित राष्ट्र: प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सेंट्रल हॉल के कार्यक्रम में कहा कि आज से हमारी संसद के दोनों सदनों की बैठकें नए संसद भवन में होंगी. हम सभी जानते हैं कि यह सेंट्रल हॉल ब्रिटेन से भारत में सत्ता हस्तांतरण का गवाह रहा है. मैं नए भवन से संसद के दोनों सदनों के कामकाज को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हूं, जो नए और उभरते भारत का प्रतीक है, जो 2047 तक प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार एक विकसित राष्ट्र का मार्ग प्रशस्त करेगा.
भारत को विकसित बनाना है: मेनका गांधी
विदाई से पहले पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष समारोह हो रहा है. वरिष्ठ सांसद मेनका गांधी ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. भारत को विकसित बनाना है. इसी भवन में कई अहम फैसले हुए. भवन की तस्वीर बदली है.
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष समारोह
पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष समारोह समारोह जारी है. PM मोदी ने तमाम सांसदों से मुलाकात की. आज पुरानी संसद से विदाई हो जाएगी.
BJP सांसद नरहरि अमीन हुए बेहोश
दिल्ली में सांसदों के ग्रुप फोटो सेशन के दौरान बीजेपी सांसद नरहरि अमीन बेहोश हो गए. हालांकि, वह अब ठीक हैं और फोटो सेशन का हिस्सा हैं.
सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन
पुरानी संसद से विदाई के पहले और नई संसद में प्रवेश से पहले आज पार्लियामेंट में सांसदों का ग्रुप फोटो सेशन हुआ. इसमें PM मोदी समेत तमाम सांसद मौजूद रहे.
सोनिया गांधी का बड़ा बयान
कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज संसद में महिला आरक्षण बिल पेश किया जाएगा. जान लें कि विशेष सत्र में इस बिल को पेश करने की मांग विपक्ष पहले से ही कर रहा है.
copy pest with thanks
idea for news ke liye delhi se bureau report .