धामी सरकार के तख्तापलट की साजिश का हो पर्दाफाश, कहीं तार पुराने साजिशकर्ताओं से तो नहीं जुड़े हुए -मोर्चा
धामी सरकार के तख्तापलट की साजिश का हो पर्दाफाश, कहीं तार पुराने साजिशकर्ताओं से तो नहीं जुड़े हुए -मोर्चा #कहीं राजनैतिक माइलेज हासिल करने के लिए तो नहीं किया गया हंगामा| #किसके तार हैं गुप्ता बंधुओं से जुड़े हुए ! #गुप्ता बंधुओं के जेल जाने के बाद से क्यों बरपा हंगामा ! # सरकार कराए मामले की सीबीआई जांच |विकासनगर- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दो-तीन दिन पहले विधानसभा सत्र के दौरान सदन में एक विधायक द्वारा गुप्ता बंधुओं पर धामी सरकार का तख्तापलट करने संबंधी बयान दिया गया था, चूंकि बयान सदन में दिया गया है तो उसकी महत्वता और बढ़ जाती है| अगर तख्तापलट की साजिश थी तो इसकी घोषणा करने वाले ने पहले इस बात को क्यों सार्वजनिक नहीं किया ! ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी थी कि सदन में इस बात को रखा गया ! आखिर क्यों गुप्ता बंधुओं के जेल जाने के बाद से इस बात का खुलासा किया गया कि सरकार गिराने की साजिश में गुप्ता बंधुओं का हाथ था , जबकि गुप्ता बंधु एक -डेढ़ माह तक जेल में रहे | नेगी ने कहा कि एक प्रचंड बहुमत वाली सरकार के तख्तापलट की अगर साजिश हुई है तो उसके हर पहलू की बारीकी से जांच होनी चाहिए | हो सकता है कि इसके तार तत्कालीन हरीश रावत सरकार का तख्तापलट करने वालों में से तो नहीं जुड़े हुए ! या फिर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए एवं विपक्ष का ध्यान बांटने के लिए इस तरह का बयान दिया गया ! यह बयान किस आधार पर दिया गया एवं इसकी प्रामाणिकता क्या है ! क्या सदन का समय खराब करने के लिए तो ऐसा नहीं किया गया ! नेगी ने कहा कि जिन लोगों ने तत्कालीन हरीश रावत सरकार का तख्तापलट किया था उन लोगों के खिलाफ मोर्चा द्वारा सीबीआई जांच में उनको भी शामिल करने हेतु जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर मा. न्यायालय ने इनके खिलाफ भी सीबीआई जांच के निर्देश दिए थे | यह भी संभव है कि कुछ हाशिए पर पड़े दल -बदल करने वाले नेता भी इसमें शामिल हो सकते हैं ! नेगी ने जोर देकर कहा कि कैसे इन महाशय को पता लगा कि तख्ता पलट होने वाला है !यानी इस षड्यंत्र में भी खेला किया जाना था! नेगी ने कहा कि पैसे के दम पर प्रदेश में इस तरह के खेल हमेशा के लिए बंद करने की जरूरत है, जिससे कोई भी जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को अपदस्थ /तख्तापलट करने की साजिश न कर सके | मोर्चा सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग करता है | पत्रकार वार्ता में -मोर्चा महासचिव आकाश पंवार व अमित जैन मौजूद थे |