देहरादून में लव जिहाद का खेल जारी ! आखिर कब तक चलेगा धर्म परिवर्तन का खेल ? जानें पूरा मामला!

देहरादून में लव जिहाद का खेल जारी ! आखिर कब तक चलेगा धर्म परिवर्तन का खेल ? जानें पूरा मामला!

पीड़िता का आरोप है कि रोनित के परिवार ने भी अपनी पहचान बतौर हिंदू बताई थी. आरोपी की मां अपना नाम गीता और उसका भाई अपना नाम रोहित बताता था. इस वजह से युवती को कभी उनके हिंदू न होने को लेकर शक नहीं हुआ.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad Cases in Uttarakhand) का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने नाम बदलकर पहले पीड़िता को प्रेमजाल में फंसाया और फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता से पांच लाख रुपये भी ऐंठ लिए. आरोप है कि युवक ने शादी करने के लिए पीड़िता से धर्म परिवर्तन की शर्त रखी. शर्त न मानने पर आरोपी के भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद आरोपी व उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है.पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह जाखन क्षेत्र में रहती है और एक निजी कंपनी में नौकरी करती है. करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. उसने अपना नाम रोनित भल्ला बताया था. रोनित ने बताया कि वह प्रॉपर्टी डीलर है. उनकी फोन पर बातचीत होने लगी. रोनित ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस बीच रोनित ने अलग-अलग बहाने बनाकर पीड़िता से पांच लाख रुपये भी ले लिए.

पीड़िता को नहीं हुआ शुरुआती दौर में शक
पीड़िता का आरोप है कि रोनित के परिवार ने भी अपनी पहचान बतौर हिंदू बताई थी. आरोपी की मां अपना नाम गीता और उसका भाई अपना नाम रोहित बताता था. इस वजह से युवती को कभी उनके हिंदू न होने को लेकर शक नहीं हुआ. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे पता चला कि रोनित मुसलमान है और उसका असली नाम फैजल मलिक है. वह पहले से शादीशुदा है.

हरिद्वार का रहने वाला है आरोपी
रोनित की असलियत जानकर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन यह शर्त रखी कि शादी करने के लिए उसे अपना धर्म बदलना पड़ेगा. पीड़िता ने इनकार कर दिया. जिसके बाद आरोपी के भाई सरफराज ने उसे जान से मारने की धमकी दी. राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने इस बारे में बताया कि आरोपी फैजल मलिक और सरफराज मूल रूप से हरिद्वार के रहने वाले हैं.वर्तमान में वे मालसी डियर पार्क के पास रह रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *