देहरादून में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर एमडीडीए का शिंकजा #ifnews
देहरादून में अवैध रूप से की गई प्लाटिंग पर एमडीडीए का शिंकजा #ifnews आज भी शिमला बाई पास रोड में बिना अनुमति के अवैध रूप से आवासीय प्लाट्स हेतु लगभग 5 बीघा भूमि में प्लाटिंग की गई थी जिसे प्राधिकरण की टीम द्वारा बुलडोज़र के माध्यम से ध्वस्त किया गया वही एक अन्य प्रकरण में ग्राम मेहंदीपुर, शिमला बाई पास रोड पर भी लगभग 22 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग की सूचना मिली थी उस पर भी बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया के मुताबिक प्राधिकरण को अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलने के बाद इस तरह की कार्यवाही की जाती है।
idea for news ke liye dehradun se byuro report .