देहरादून को पोलिथिन मुक्त बनाने के50 किलोमिटर लंबी मानव श्रंखला!
देहरादून को पोलिथिन मुक्त बनाने के उद्देश्य से नगर निगम देहरादून की ओर से 50 किलोमिटर लंबी मानव श्रंखला बनाई जाएगी……इसमें एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की
देहरादून को पोलिथिन मुक्त बनाने के50 किलोमिटर लंबी मानव श्रंखला!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
उम्मीद है……कल यानि 5 नवंबर को राजधानी देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा……..मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संबोधन में सभी से पॉलिथिन का प्रयोग ना करने की अपील करते हुए पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की साथ ही सीएम ने पॉलिथिन के प्रयोग से होने वाले नुकसान के विषय में बताते हुए सिंगल यूज पलास्टिक का प्रयोग ना करने की भी अपील की इस दौरान उन्होने सभी से अधिक से अधिक संख्या में मानव श्रंखला कार्यक्रम में शामिल होने की अपील भी की
बाइट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री
आइडिय फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /