देश भर में आज डॉक्टरों की हड़ताल!
एनएमसी बिल के खिलाफ देश भर में डॉक्टरों की हड़ताल का आज भी असर दिखने की संभावना है. दिल्ली के एम्स, सफदरजंग, मौलाना आज़ाद कॉलेज, लेडी हार्डिंग, एलएनजीपी समेत
सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. एम्स अस्पताल में एक दिन में 15 हज़ार मरीज़ इलाज के लिए आते हैं. सफदरजंग में 7-8 हज़ार, आरएमएल में 6-7 हज़ार, एलएनजेपी में 8-9 हज़ार मरीज आते हैं. इस लिहाज से आज दिल्ली के लिए मुसीबत का दिन है. दिल्ली में आज 50 हज़ार मरीज़ परेशान होंगे. दोपहर 2 बजे एम्स के डॉक्टर एनएमसी बिल के विरोध में पार्लियामेंट तक मार्च निकालेंगे. लोकसभा में मंगलवार को एनएमसी बिल पास हुआ. डॉक्टरों के मुताबिक इससे नीम-हकीमों को प्रोत्साहन मिलेगा.
राजधानी दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!