दिल्ली- महिला आरक्षण बिल मेरी जिंदगी का भावुक पल, सरकार बताए इसे कब लागू करेगी’; लोकसभा में बोलीं सोनिया गांधी!

दिल्ली- महिला आरक्षण बिल मेरी जिंदगी का भावुक पल, सरकार बताए इसे कब लागू करेगी’; लोकसभा में बोलीं सोनिया गांधी!

आज भारत में आधी आबादी के हक से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पर महामंथन हो रहा है. महिला आरक्षण बिल इस देश में दशकों से लंबित रहा है. लोकसभा में आज इस बिल पर चर्चा के लिए लोकसभा में जो सात घंटे का जो वक्त रखा गया था. उस महामंथन की शुरुआत हो गई है. महिला सशक्तीकरण से जुड़े इस अहम मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के नेता महामंथन कर रहे हैं. यह महिला आरक्षण बिल कांस्टीट्यूटमेंट अमेंडमेंट बिल है, जिसमें कुछ क्लाज हैं. सरकार ने इसमें कुछ आर्टिकिल जोड़े हैं. जिसके तहत लोकसभा में 33% सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. इस बिल से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर का लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें.

संसद के विशेष सत्र का आज तीसरा दिन है. आज महिला आरक्षण बिल पर लोकसभा में कानून मंत्री मेघवाल ने अपनी बात लोकसभा में रखी है. नारी शक्ति से जुड़ी इस सबसे बड़ी खबर से जुड़ी हर खबरों के लिए आप बने रहिए हमारे साथ
ये बिल मेरी जिंदगी का भावुक पल सोनिया गांधी

लोकसभा में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा, ‘इस बिल की बात कभी इंदिरा जी ने की थी. मेरे पति राजीव गांधी इस बिल को लाए, हम इस बिल के साथ हैं, पर सरकार ये बताए कि इसे कबतक लागू करेगी?’

भारत की महिलाओं की लंबी यात्रा

सोनिया गांधी ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘आजादी के बाद से अबतक भारत की महिलाओं ने लंबा सफर तय किया है. आजादी की लड़ाई में महिलाओं का योगदान रहा है. इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गाधीं जी और पीवी नरसिंहाराव तक कांग्रेस पार्टी इस बिल के समर्थन में रही है. हम स्थानीय निकायों से लेकर हर जगह महिलाओं की भागीदारी चाहते हैं. राजीव गांधी जी का सपना इस बिल के साथ पूरा होगा
सोनिया गांधी का संबोधन
लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा शुरू हो गई है. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के संबोधन के बाद सोनिया गांधी अपनी बात रख रही हैं.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *