दिल्ली – आज झमाझम होगी गाड़ियों की डिलीवरी! 1 लाख कार और 7 लाख दोपहिया बिकने का अनुमान!
दिल्ली – आज झमाझम होगी गाड़ियों की डिलीवरी! 1 लाख कार और 7 लाख दोपहिया बिकने का अनुमान!
हर साल धनतेरस पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. जो लोग व्हीकल खरीदने का प्लान बनाते हैं, वह भी कोशिश करते हैं कि धनतेरस के दिन उन्हें व्हीकल की डिलीवरी मिले.
हर साल धनतेरस पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं. जो लोग व्हीकल खरीदने का प्लान बनाते हैं, वह भी कोशिश करते हैं कि धनतेरस के दिन उन्हें व्हीकल की डिलीवरी मिले. इस साल धनतेरस के मौके पर 1 लाख कारें और 7 लाख दोपहिया वाहनों की डिलीवरी का अनुमान है. ऑटोमोबाइल कंपनियां, सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (SIAM) और फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अनुसार, देश में धनतेरस और इसके आसपास मुहूर्त पर 1 लाख चार पहिया वाहनों की डिलीवरी की जा सकती है. इसके साथ ही, दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 7 लाख के करीब पहुंच सकता है.
क्या बोले शशांक श्रीवास्तव?
इतनी बड़ी संख्या में डिलीवरी करने के लिए व्हीकल बनाने वाली कंपनियां भी खुद को तैयार कर चुकी हैं. मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “इस धनतेरस पर मारुति देश में 55000 कारों की डिलीवरी करेगी. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत ज्यादा है.” उन्होंने कहा, “पूरे फेस्टिव सीजन की बात करें तो कुल बिक्री 10 लाख यूनिट्स रहने का अनुमान है, यह पिछले साल से 19% ज्यादा है.”
FADA का बयान
वहीं, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष (रिसर्च) विंकेश गुलाटी ने कहा, “धनतेरस और इससे जुड़े मुहूर्त में देशभर में 1 लाख कारें और 7 लाख दोपहिया वाहन बिकेंगे. इनमें से ज्यादातर का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो चुका है.” FADA के अनुसार, 2.7 लाख व्हीकल हीरो, करीब 2 लाख व्हीकल होंडा, लगभग 80 हजार व्हीकल बजाज और 1 लाख के करीब व्हीकल टीवीएस बेच सकती है.
डिलीवरी लेते समय ध्यान रखें
किसी भी व्हीकल की डिलीवरी लेते समय हर व्यक्ति को व्हीकल अच्छे से चेक करना चाहिए. इसे प्री डिलीवरी इंस्पेक्शन (PDI) कहते हैं. इसमें आपको व्हीकल अच्छे से चेक करना होता है कि कहीं उसमें कोई कमी या दिक्कत-परेशानी तो नहीं है. उसके बाद ही डिलीवरी लें.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट।