तमिलनाडु में चक्रवात और हलवद सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और सहायता
तमिलनाडु में चक्रवात और हलवद सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को मोरारीबापू की श्रद्धांजलि और सहायता
नई दिल्ली, 11 दिसंबर- चक्रवात मिशुंग ने पिछले कुछ दिनों में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाई है। चक्रवात के चलते लगातार हुई बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ। चक्रवात का प्रभाव तमिलनाडु में अधिक गंभीर था और परिणामस्वरूप राज्य में चक्रवात के कारण 20 लोगों की मौत हो गई है।
पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सभी मृतकों के परिजन को पंद्रह हजार रुपये की राशि अर्पण की है। कुल 3,00,000 रुपये (तीन लाख) की यह सहायता राशि श्री चित्रकूट धाम ट्रस्ट द्वारा तमिलनाडु राज्य आपदा कोष में दान की जाएगी।
इसके अलावा कुछ दिन पहले सुरेंद्रनगर जिले के हलवद में एक सड़क हादसे में 4 युवाओं की मृत्यु हो गई थी। पूज्य मोरारीबापू ने इन युवाओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक परिवार को पंद्रह हजार रुपये, यानि कि कुल 60,000 रुपये की राशि अर्पण की है।
पूज्य मोरारीबापू ने सभी मृतकों के निर्वाण के लिए प्रार्थना की है और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |