टिहरी में मुख्यमन्त्री ने की समीक्षा बैठक !
टिहरी में मुख्यमन्त्री ने की समीक्षा बैठक !
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को जिला कार्यालय सभागार टिहरी में अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने जनपद के काश्तकारों की आर्थिकी बढाने के लिए योजनाएं बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पहाड़ से पलायन रोकने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि काश्तकारों को उनके द्वारा उत्पादित फसलों का सही मूल्य मिले इसके लिए क्लस्टर आधारित योजनायें बनाकर धरातल पर उतारी जाएं। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ऐलोपैथिक, आयुर्वेदिक और हौम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों की संयुक्त बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित क्षेत्रों में, उपलब्ध चिकित्सकों व संसाधनों के अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। बैठक शुरु होने से पूर्व मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
जिला कार्यालय सभागार में अयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटन के लिए नये क्षेत्रों की तलाश एवं ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहन देने की दिशा में कार्य करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिये। उन्होंने स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहन देने के लिए योजनाएं बनाने के निर्देश दिये, ताकि जो लोग अपने घरों से बाहर रहते है या पलायन कर गये है, उनको घर वापसी के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए टिहरी /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /