टाटा टी ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए शुरू किया नया ‘जागो रे’ अभियान

टाटा टी ने वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए शुरू किया नया ‘जागो रे’ अभियान
कोविड-19 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की मदद करने और उनका खयाल रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए टाटा टी की विशेष पहल

इस बार #बड़ोंकेलिए #जागोरे अभियान के जरिए लॉकडाउन और कोविड-19 से अधिकतम प्रभावित वरिष्ठ नागरिकों की मदद का लक्ष्य

मेरठ | पिछले कई सालों से ‘जागो रे’ अभियान के जरिए सामाजिक जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। समय की जरुरत के अनुसार समाज में वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए टाटा टी ने कई बार ‘जागो रे’ अभियान का उपयोग किया है। कोविड-19 की असाधारण आपत्ति और देश भर में आगे बढ़ाए गए लॉकडाउन की वजह से वरिष्ठ नागरिकों को सहनी पड़ रही समस्याओं के बारे में जागरूकता निर्माण करने और उनकी मदद की जाए इसके लिए सामाजिक बदलाव लाने के लिए यह अभियान चलाने की घोषणा टाटा टी ने की है। इस आपत्ति से जिन्हें सबसे बड़ा खतरा है उन वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए टाटा टी ने ‘इस बार #बड़ोंकेलिए #जागोरे’ का आवाहन किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों में उम्र की वजह से प्रतिरक्षा शक्ति कम होती है और इसलिए नोवेल करोना रोगाणु संक्रमण का सबसे बड़ा खतरा उन्हें है। हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री जी ने भी अपने भाषण में 7 सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों में ‘बड़ों का खास ख़याल रखने’ का अनुरोध किया है। ‘इस बार #बड़ोंकेलिए #जागोरे’ अभियान के बारे में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के भारत और मध्य पूर्व के प्रेसिडेंट – बेवरेजेस श्री. सुशांत दाश ने बताया, “हमारे ‘जागो रे’ अभियान ने हमेशा समय-समय के सामाजिक मुद्दों को लेकर समाज में वास्तविक परिवर्तन हो इसलिए सक्रीय होने के लिए लोगों को प्रेरित किया है।

Idea for news ke liye turki se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *