जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई!

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई!

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा, मिड डे मील (पीएम पोषण) योजना एवं परीक्षा परिणाम आदि को लेकर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम अपेक्षानुरूप न होने पर स्कूलों में केवल पाठ्यक्रम को पूरा करने पर ही ध्यान न देकर शिक्षा की गुणवत्ता एवं परीक्षा परिणाम को भी फोक्स करने के निर्देश दिए गए। सभी बीईओ को गत वर्ष बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले प्रधानाचार्यों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रतिदिन उपस्थिति आदि को लेकर निगरानी करने, अच्छे अध्यापकों का सेशन वाइज इन स्कूलों में विजिट करवाने तथा बच्चों को किताबें, स्कूल यूनीफॉर्म, बैग, शूज आदि दिया जा रहा है, को लेकर चैकिंग करने के निर्देश दिए गए।

परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु पिछले पांच साल के बोर्ड पेपर तथा हर माह सैंपल पेपर बनाकर बच्चों को उपलब्ध कराने तथा मासिक क्लास टेस्ट नियमित लेते रहने को कहा गया। अभिभावकों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए प्रधानाचार्यों को गांव में जाकर खुली बैठक करने को कहा गया। साथ ही बैठक की तिथि निर्धारित कर अवगत कराने को कहा गया, ताकि जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से भी लोगों जागरूक किया जा सके।

बच्चे ज्यादा से ज्यादा अध्यापक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करें तथा स्मार्ट क्लास का उपयोग सैंपल पेपर हल करने, रिवीजन करने या अध्यापक की अनुपस्थिति में करें, स्कूल मेनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) की बैठक एवं पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) नियमित रूप से करने तथा जिन स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, उनमें अस्थाई व्यवस्था करने को कहा गया, ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।सभी बीईओ को क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के ध्वस्तीकरण/नवीनीकरण की सूची सीईओ को उपलब्ध कराने तथा गत दो वर्ष के बोर्ड परीक्षा में जिन स्कूलों का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से नीचे रहा है, उनमें अधिक मेहनत कर परिणाम प्रतिशत को बढ़ाने के निर्देश दिये गये।

इससे पूर्व मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने पीपीटी के माध्यम से समग्र शिक्षा के अन्तर्गत छात्र संख्या, शैक्षिक सूचकांक, वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित बजट, बोर्ड परीक्षा परिणाम, मिड डे मील, स्वीकृत गतिविधियां, स्कूल ग्रांट आदि के बारे में जानकारी दी गई। सभी उपस्थित बीईओ एवं प्रधानाचार्यो द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों का परीक्षा परिणाम एवं समस्याओं से अवगत कराया गया तथा अपने अनुभव साझा किये गये।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) वी.के. ढौंडियाल, प्राचार्य डायट टिहरी आर.पी. डंडरियाल सहित बीईओ एवं विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

जिला सूचना अधिकारी
टिहरी गढ़वाल

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए टिहरी से ब्यूरो रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *